उलझन ( Ulajhan )

रास्ते अँधेरों से भरे

मै हूँ कहीं खड़ा  

मंजिलों को ढूँढता 

हुआ लापता 

नहीं जानता 

जाऊँ कहाँ 


मिले कोई मुसाफिर अगर 

करूं गुफ्तगू उससे 

पूछूं रोशनी का पता 

चल तू बता 

जाऊँ कहाँ 


कुछ खास की चाह है मुझको

रुक नहीं सकता 

तो कदम अंधेरे मे भी बढ़ाता हूँ 

कुछ ठोकरे भी खाता हूँ 

और फिर  ज़मी को चूम कर उठ खड़ा हो जाता हूँ 

फिर भी खुद से पूछता हूँ 

जाऊँ कहाँ 


कहीं से आवाज़ आती है की 

माना की अंधेरा घना है 

अभी बेशक तू कहीं  खो गया है 

पर तेरा हौसला भी  बेपनाह  है 

मंजिल है, तो कर प्रण अटल 

अंधेरे को राख कर इस कदर जल 

जाग ॥ और फिर चल 

by Anant Kumar




Keywords: hindi poem, उलझन ( Ulajhan ), Uljhan, Uljhan hindi poem ,hindi short poem,replico blog,

hindi kavita by the dead poet, उलझन, hindi kavita, short hindi kavita, replico, repicoo, replicoo hindi kavita,

replico, replicoo hindi poem, free fall, hindi short poem, kavita


Comments

  1. पंखो को खोल के रख,
    या उड़ान बाकी है..
    जमीन नहीं मंजिल तेरी,
    पूरा आसमा बाकी है..
    Keep it up broo

    ReplyDelete

Post a Comment

Write your opinion about the above content.
You can also comment here, if you find any error in the data

Popular Posts